श्रीमाधोपुर (सीकर). दुनिया में प्रकोप का तरह फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलफ एकता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनिट के दीपदान का आह्वान किया था. जिसको लोकर पूरे प्रदेश में दिवाली के जैसा माहौल देखने को मिला. जिले में हर कोई प्रधानमंत्री के आह्वान का पालन कर दीपदान और आतिशबाजी करता दिखा. इसी दीपदान के दौरान हुई आतिशबाजी से कस्बे में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए रींमगस से दमकल को बुलाना पड़ा.
मामला रींगस बाजार का है, जहां पटवारी इलेक्ट्रीकल की एक दुकान के पिछे बने गोदाम के बाहर पड़े कचरे ने दीपदीन के दौरान आग पकड़ ली. आग की लपटें उठती देख वहांं लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन आग को बढ़ता देख उन्होने पुलिस प्रसाशन और नगर पालिका के घटना की जानकारी दी.