नीमकाथाना (सीकर).प्रदेश में एक बार फिर पंचायती राज चुनाव को लेकर हलचल बढ़ने लगी है. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के 21 जिलों में 4 चरणों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य चुनाव की घोषणा की गई है. चुनाव के लिए 4 नवंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 9 नवंबर तक जारी रहेगी.
वहीं नीमकाथाना में पंचायत समिति चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज होने लगी है. जहां लोग अपने अपने स्तर पर टिकट की मांग को लेकर राजनेताओं के चक्कर काट रहे हैं. वहीं टिकट की उम्मीद न होने वाले उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में कूदने के लिए जनसंपर्क में लगे हुए हैं. शुक्रवार को नीमकाथाना पंचायत समिति के चुनावों को लेकर 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं पाटन उप तहसील में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.
ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : जिला परिषद में निर्दलीय ने ठोकी ताल...पंचायत समितियों में 6 नवंबर को 14 नामांकन