सीकर.सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग झुंझुनू जिले के नवलगढ़ इलाके के मेनास गांव के रहने वाले थे. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है.
झुंझुनू के नवलगढ़ इलाके के मेंणास गांव के रहने वाले 5 लोग कार से रवाना हुए थे. एक ही परिवार के ये लोग गमी में शामिल होने के लिए नागौर के जायल क्षेत्र में जा रहे थे. सीकर से निकलने के बाद सदर थाना क्षेत्र के तासर बड़ी गांव के पास इनकी कार की सामने से आ रहे टैंकर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार लोग फंस गए.
यह भी पढ़ें.शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे और सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तबतक 4 लोगों ने दम तोड़ दिया था. मरने वालों में मैणास गांव का रहने वाला भीकाराम यादव उम्र 52 साल, उसकी पत्नी श्याना देवी, गीता पत्नी सुनील यादव और ग्यारसी पत्नी सांवरमल यादव शामिल हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए महेंद्र यादव को जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शाम को एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त कर लिया है.