राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

सीकर में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. पूरा परिवार कार से नागौर के जायल में गमी में शामिल होने जा रहा था, तभी उनकी कार तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे को लेकर CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.

road accident in Sikar, Car collided in truck
सीकर में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत

By

Published : Nov 5, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 12:21 PM IST

सीकर.सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग झुंझुनू जिले के नवलगढ़ इलाके के मेनास गांव के रहने वाले थे. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है.

सीकर में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत

झुंझुनू के नवलगढ़ इलाके के मेंणास गांव के रहने वाले 5 लोग कार से रवाना हुए थे. एक ही परिवार के ये लोग गमी में शामिल होने के लिए नागौर के जायल क्षेत्र में जा रहे थे. सीकर से निकलने के बाद सदर थाना क्षेत्र के तासर बड़ी गांव के पास इनकी कार की सामने से आ रहे टैंकर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार लोग फंस गए.

यह भी पढ़ें.शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे और सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तबतक 4 लोगों ने दम तोड़ दिया था. मरने वालों में मैणास गांव का रहने वाला भीकाराम यादव उम्र 52 साल, उसकी पत्नी श्याना देवी, गीता पत्नी सुनील यादव और ग्यारसी पत्नी सांवरमल यादव शामिल हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए महेंद्र यादव को जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शाम को एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त कर लिया है.

ड्राइवर साइड का टायर फटा और हादसा हुआ

प्राथमिक तौर पर पुलिस मान रही है कि कार के साइड का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है. टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई.

CM गहलोत ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

सीकर सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि सीकर सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदना है. ईश्वर पीड़ित परिवार को हिम्मत दे...घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.....

Last Updated : Nov 5, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details