सीकर. जिले के फतेहपुर में बुधवार को चार प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां के रामगढ़ उपखंड के ढांढण गांव में सूरत से लौटे पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही फतेहपुर शहर के वार्ड-39 में दिल्ली से लौटे दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फतेहपुर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है.
पढ़ें:अब प्रवासियों को एक साथ मिलेगा 2 महीने का मुफ्त राशन...जानें कैसे जुड़ेगा नाम
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप कुलहरि ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में बुधवार को दूसरे राज्यों से लौटे पति-पत्नी सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है. हालांकि, यहां दूसरे राज्यों से लौटे लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.