फतेहपुर (सीकर). जिले में एक 34 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. ये युवक गुजरात के सूरत से अपने गांव रामगढ़ सेठान आया था. युवक 5 मई को सूरत से रवाना हुआ और 6 मई को रामगढ़ पहुंचा. सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीमें ने उसे होम क्वॉरेंटाइन किया. 11 मई को युवक का सैंपल लिया गया.
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक और गांवों में कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. अन्य राज्यों से आए नागरिकों को होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं निर्धारित अवधि पूर्ण करने तथा सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसके अलावा जो लोग क्वॉरेंटाइन में हैं उनकी सेहत पर भी नजर रखी जा रही है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय चौधरी ने बताया कि रामगढ़ सेठान का युवक सूरत में फैक्ट्री में काम करता था. विभाग की ओर से पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर रामगढ़ सेठान में क्वॉरेंटाइन क्षेत्र बनाया गया. चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगी है. वहीं विभाग की ओर से स्प्रे, सैनिटाइजेशन और सैंपल लेने की अन्य गतिविधियां भी शुरू कर दी हैं. वहीं बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह और रामगढ़ सेठान सीएचसी के प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश के निर्देशन में टीमें कार्य कर रही है.