सीकर. जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव सामने आए है. जिसके बाद प्रशासन ने जिले के खंडेला ब्लाक के 2 गांवों में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिले के खंडेला इलाके में पहली बार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मिले हैं. दोनों ही पॉजिटिव महाराष्ट्र से आए थे.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि खंडेला इलाके के कोटडी लुहारवास गांव का एक के व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो 5 मई को महाराष्ट्र से आया था. साथ ही खंडेला इलाके के रामपुरा गांव की ढाणी ढुढानिया का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है, यह भी 7 मई को महाराष्ट्र से आया था.
ये पढ़ें:मुख्यमंत्री से बोले सीकर के विधायक, बाजार खुलवा दो... बीमारी से नहीं तो भूख से मरेंगे