राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला के 2 गांवों में महाराष्ट्र से आए 2 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, लगा कर्फ्यू - Rajasthan News

सीकर के खंडेला उपखंड के दो गांवों में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. दोनों मरीज कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे है. रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों गावों में कर्फ्यू लगा दिया है.

महाराष्ट्र से आए कोरोना पॉजिटिव, Corona positive came from Maharashtra, Sikar corona infectio
खंडेला में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 12, 2020, 9:49 PM IST

सीकर. जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव सामने आए है. जिसके बाद प्रशासन ने जिले के खंडेला ब्लाक के 2 गांवों में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिले के खंडेला इलाके में पहली बार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मिले हैं. दोनों ही पॉजिटिव महाराष्ट्र से आए थे.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि खंडेला इलाके के कोटडी लुहारवास गांव का एक के व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो 5 मई को महाराष्ट्र से आया था. साथ ही खंडेला इलाके के रामपुरा गांव की ढाणी ढुढानिया का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है, यह भी 7 मई को महाराष्ट्र से आया था.

ये पढ़ें:मुख्यमंत्री से बोले सीकर के विधायक, बाजार खुलवा दो... बीमारी से नहीं तो भूख से मरेंगे

पॉजिटिव आने के बाद दोनों गांव में जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. दोनों गांव में मेडिकल टीमों को सर्वे के लिए लगाया गया है और लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई चल रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन में थे.

1 ही दिन में दो पॉजिटिव

कोरोना वायरस के संक्रमण के सीकर जिले में अब तक 9 मामले सामने आए थे. लेकिन पहली बार एक ही दिन में दो पॉजिटिव सामने आए हैं. जिले में अब पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इनमें से 3 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है, अब जिले में छह लोग पॉजिटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details