सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन एक में भ्रमण के लिए गए पर्यटकों को बाघिन टी-39 नूर और उसके शावकों के दीदार हुए. पर्यटकों ने बाघिन व उसके शावकों को (Tigress T 39 Noor with Cubs in Ranthambore) पानी में बैठे देखा. बाघिन व उसके शावकों को देख पर्यटक खासे रोमांचित हुए. पर्यटकों ने इस लम्हें को अपने कैमरे में भी कैद किया.
उल्लेखनीय है कि बाघिन टी-39 नूर अपने शावकों को जन्म देने के बाद (Tigress T 39 Noor with Cubs in Ranthambore) हाल ही अपैल माह में पहली बार दिखाई दी थी. इसके बाद बाघिन के शावकों को जन्म देने पुष्टि हुई थी. रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर पांचवीं बार मां बनी है. उसने अब तक दस शावकों को जन्म दिया है.