सवाई माधोपुर. रणथंभौर से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. गुरुवार देर रात एक और शावक ने दम तोड़ दिया. गत 5 सितंबर को फलोदी रेंज में बाघिन टी 79 के एक शावक की मौत हो गई थी, जिसके बाद वन अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने बाकी के शावकों की तलाश शुरू की. शावकों का रेस्क्यू कर उनका इलाज शुरू किया गया था, लेकिन एक शावक ने दम तोड़ दिया.
सर्च अभियान के दौरान दिखे शावक : डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क रेंज के फलोदी वन क्षेत्र में विचरण कर रही मादा बाघिन टी 79 के 3 शावकों में से एक शावक की 5 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी मां और शेष शावकों की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग के लिए चलाए गए सर्च अभियान के दौरान दिनांक 6 सितंबर को वन विभाग की टीम को 2 शावक दिखे. इसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर फलोदी रेंज लाया गया. यहां दो वेटनरी बोर्ड ने उनका इलाज शुरू किया.