राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ranthambore Tiger Reserve : बाघिन टी79 के एक और शावक ने तोड़ा दम, दो दिन पहले एक की हुई थी मौत - ETV Bharat Rajasthan News

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में गुरुवार देर रात एक शावक की मौत हो गई. इससे पहले 5 सिंतबर को बाघिन टी 79 के एक शावक की मौत हुई थी.

Ranthambore Tiger Reserve
Ranthambore Tiger Reserve

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 5:04 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. गुरुवार देर रात एक और शावक ने दम तोड़ दिया. गत 5 सितंबर को फलोदी रेंज में बाघिन टी 79 के एक शावक की मौत हो गई थी, जिसके बाद वन अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने बाकी के शावकों की तलाश शुरू की. शावकों का रेस्क्यू कर उनका इलाज शुरू किया गया था, लेकिन एक शावक ने दम तोड़ दिया.

सर्च अभियान के दौरान दिखे शावक : डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क रेंज के फलोदी वन क्षेत्र में विचरण कर रही मादा बाघिन टी 79 के 3 शावकों में से एक शावक की 5 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी मां और शेष शावकों की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग के लिए चलाए गए सर्च अभियान के दौरान दिनांक 6 सितंबर को वन विभाग की टीम को 2 शावक दिखे. इसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर फलोदी रेंज लाया गया. यहां दो वेटनरी बोर्ड ने उनका इलाज शुरू किया.

पढ़ें. Good News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-107 शावक के साथ आई नजर

बाघिन टी 79 की तलाश जारी : गुरुवार देर रात एक शावक की मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे शावक का इलाज चल रहा है. मादा बाघिन टी 79 की तलाश निरंतर की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मृत शावक का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया. वन अधिकारियों का कहना है कि शावक कमजोर था, जिसके कारण उसकी मौत होना माना जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही शावकों की मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details