सवाई माधोपुर. ज़िले के खंडार उपखण्ड के गोठबिहारी गांव स्थित अटल सेवा केंद्र के पास दो मोटरसाईकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाईक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार घायल युवक भरत माली, जीतू माली, विष्णु माली और हरिओम माली है. सभी लोग गोठबिहारी गांव के रहने वाले हैं.
दो बाइक सवार में भिड़ंत, चार युवक गंभीर घायल - घायल
सवाई माधोपुर के गोठबिहारी गांव स्थित अटल सेवा केंद्र के पास दो मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से चारों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडार पर उपचार के लिए भर्ती कराया. यहां से तीन युवकों भरत, विष्णु और हरिओम की गंभीर हालत देखते हुए सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया.