सवाई माधोपुर.जिले के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से 2 सितंबर से शुरू होने वाली भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा को लेकर यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में निकाली जाने वाली चार परिवर्तन यात्राओं में से पहली परिवर्तन यात्रा रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी.
2 सितंबर को यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सहसंयोजक जितेंद्र गोठवाल सहित अन्य भाजपा नेता त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. गणेश पूजन के साथ यात्रा की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान हरी झंडी दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले जनसभा को जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी , नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ संबोधित करेंगे.
पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन यात्रा भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएगी : गजेंद्र सिंह शेखावत
यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से रवाना होकर गंगापुरसिटी पहुंचेगी और पहले दिन का रात्रि विश्राम गंगापुर सिटी में रहेगा. उन्होंने बताया कि भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर सहित भरतपुर संभाग के अन्य जिलों ,जयपुर संभाग व टोंक जिले की विधानसभाओं से गुजरेगी. 18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे. यह यात्रा 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जयपुर पहुंचेगी. 19 सितंबर को जयपुर में विशालसभा का आयोजन होगा.
पढ़ेंःRajasthan Assembly Election 2023 : पूर्वी राजस्थान से 'कमल' खिलाने की तैयारी, परिवर्तन यात्रा इस बार चारभुजा से नहीं त्रिनेत्र गणेश से निकालने के जानिए क्या हैं सियासी मायने
उसके बाद पहली परिवर्तन यात्रा का समापन होगा. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले दिन की यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 से 10 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चलेंगे. उसके बाद अलग अलग जगह पर पार्टी के अलग अलग बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे. 18 दिन की यात्रा में 68 सभाएं की जाएंगी, जिसमें अलग-अलग समाजों के साथ नुकड़ सभाएं की जाएंगी. जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकोर मीना, मनोज राजौरिया आदि मौजूद रहेंगे.