सवाई माधोपुर:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra in Ranthambore) रविवार प्रातः सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचीं. प्रियंका कई सालों से यहां वन्य जीव अभयारण्य (Ranthambore Tiger Reserve) देखने परिवार समेत आती रही हैं.
कई बार ड्राइविंग सीट पर दिखीं कांग्रेस दिग्गज आज इनोवा गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठी दिखीं. इस दौरान मीडिया से चेहरा भी छुपाती देखी गईं. राष्ट्रीय महासचिव की विजिट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे. प्रियंका गांधी वाड्रा कारों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरीं.
निजी यात्रा पर परिवार संग पहुंची कांग्रेस महासचिव पढ़ें-दलितों पर अत्याचार हो तो संविधान दिवस मनाने का क्या औचित्य : प्रियंका
रणथंभौर से रिश्ता पुराना है
वाड्रा परिवार रणथंभौर के पांच सितारा शेर बाघ होटल में ठहरा है. प्रियंका कई सालों से रणथंभौर आती रही हैं. पहली बार वो पिता राजीव गांधी (Ranthambore With Rajiv Gandhi) के साथ यहां आईं थीं. इन दिनों यूपी प्रभारी की जिम्मेदारी सम्भाल रही प्रियंका को बाघों की फोटोग्राफी का बहुत शौक है. 2011 में प्रियंका गांधी के कैमरे से लिए गए फोटो पर आधारित एक मेगासाइज कॉफी टेबल बुक (Priyanka Coffee Table Book) भी छपी थी. जिसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में प्रदर्शित किया गया था.
‘रणथंभौर : द टाइगर्स रैल्म’ (Ranthambore The Tiger Realm) शीर्षक से प्रकाशित यह पुस्तक में प्रियंका गांधी के मित्र जैसलसिंह और अंजलीसिंह का भी नाम छपा था. किताब भूतपूर्व प्रधानमंत्री और प्रियंका के पिता राजीव गांधी को समर्पित थी. पुस्तक में रणथंभौर की खूबसूरत तस्वीरें थीं. जिसमें बाघों के अलग अलग अंदाज छापे गए थे.