सवाई माधोपुर/जयपुर. चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) के सिक्स सेंसज दुर्ग होटल (Six Senses Fort Hotel) में शादी के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ विक्की कौशल शेरपुर हेलीपैड (Katrina Vicky On Sherpur Halipad) पहुंचे. इसके बाद चॉपर से जयपुर पहुंचे और विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना (Katrina Vicky Leave for Mumbai) हो गए. इस बीच शाही शादी में शामिल मेहमानों के भी वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.
कैटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल शादी के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से दोनों विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए. इससे पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद दोनों को मुम्बई जाने की अनुमति दी गई. जयपुर एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ ने एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ को शादी की मिठाई बांटी.
शादी से पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट आए थे. वहां से दोनों सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे थे. हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
पढ़ें-कैटरीना-विक्की ने 80 करोड़ में बेचे Wedding Footage Rights, इस कंपनी से हुई डील