सवाई माधोपुर. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से गुलाबबाग तक गांधी संदेश यात्रा रैली निकाली गई, जिसे जिला कलेक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गांधी जी संदेश यात्रा रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुलाबबाग पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे सहित एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चों तथा विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया.
गांधी संदेश यात्रा रैली के गुलाबबाग पहुंचने के साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान गुलाब बाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन गाए गए.