राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव कोई आम चुनाव नहीं...लोकतंत्र को बचाने का मौकाः CM गहलोत - लोकसभा चुनाव 2019

गंगापुर सिटी पहुंचे सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीजेपी ने धोखे से सरकार बना ली थी. मोदी सरकार ने आज तक अपने वायदे पूरे नहीं किए हैं.

गंगापुर सिटी में मंच से संबोधित करते मुख्यमंत्री गहलोत

By

Published : Apr 14, 2019, 8:25 PM IST

सवाईमाधोपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में कांग्रेसी प्रत्याशी नमो नारायण मीणा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी सीएम के साथ मौजूद रहे.

दरअसल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राजस्थान की अजमेर, टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, उदयपुर के लिए लोकसभा चुनाव होने हैं. यहां 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.

रविवार को गंगापुर सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक- सवाईमाधोपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा के लिए वोट की मांग की. इस दौरान शहर के पुरानी अनाज मंडी में एक जनसभा आयोजित की गई. जहां लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने मौजूदा केंद्र सरकार पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि इससे पहले भाजपा लोगों को सपने दिखाकर धोखेबाजी से सरकार बना ली थी. जनता के साथ किए हुए वादे केंद्र की मोदी सरकार आज तक पूरे नहीं कर पाई है.

गंगापुर सिटी में मंच से संबोधित करते मुख्यमंत्री गहलोत

वहीं सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कभी झूठे वादे नहीं करती. पार्टी जो कहती है वह पूरा करती है. उन्होंने कहा कि नमो नारायण मीणा पहले भी दो बार यहां से सांसद रह चुके हैं. दोनों ही बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं उठाई हैं. वहीं भाजपा और आरएसएस चुनाव के दौरान कई भ्रांतियां फैलाते हैं. मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं.

सीएम ने कहा कि यह हम सबको पता है कि लोकतंत्र नहीं होने पर क्या होता है. पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है. जिसके चलते वहां के प्रधानमंत्री को आवाम की अवाज उठाना मंहगा पड़ गया. उन्हें वहां फांसी की सजा दे दी गई. इन सबसे बचने के लिए हमें भारत को लोकतंत्र को बचाना है. साथ ही कहा कि यह महज आम चुनाव नहीं है. यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवचरण बेरवा, पार्टी के स्थानीय विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details