राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में पानी देते वक्त करंट से किसान की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम - खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा उपखंड के बलरिया पंचायत के रामसिंहपुरा गांव में खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया. इसके करंट की चपेट में आने से खेत में पानी दे रहे किसान की मौत हो गई.

farmer died due to current in field
किसान की करंट लगने से मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 8:02 PM IST

करंट से किसान की हुई मौत

सवाई माधोपुर.चौथ का बरवाड़ा उपखंड में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. किसान अपने खेत में पानी पिला रहा था. तभी बिजली का तार अचानक टूटकर खेत में गिर गया. बिजली का तार टूटने से खेत में पानी दे रहे किसान को करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया.

घटना चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बलरिया पंचायत के रामसिंहपुरा गांव की है. काफी समय तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में मृतक राम प्रसाद मीणा पुत्र हरपाल मीणा उम्र 50 साल का शव रख रहा. इस दौरान काफी देर तक बिजली निगम के अभियंता एवं अन्य अधिकारी नहीं आने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. साथ ही शव को एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर रखकर दोनों और जाम लगा दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम की लापरवाही के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं.

पढ़ें:बारां में फसल में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत

किसान सुबह अपने गेहूं की फसल को पानी दे रहा था. इसी दौरान बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया. जिसके चलते किसान की करंट लगने से मौत हो गई. शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से प्रशासन के आने के इंतजार में ग्रामीण शव को अस्पताल में रखे रहे, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया. ऐसे में ग्रामीण गाड़ी में शव को रखकर एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए तथा वहां पर ही दोनों तरफ जाम लगा दिया गया. मौके पर एसडीएम एवं अन्य अधिकारी लोगों से समझाइश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है.

Last Updated : Dec 20, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details