सवाई माधोपुर.चौथ का बरवाड़ा उपखंड में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. किसान अपने खेत में पानी पिला रहा था. तभी बिजली का तार अचानक टूटकर खेत में गिर गया. बिजली का तार टूटने से खेत में पानी दे रहे किसान को करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया.
घटना चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बलरिया पंचायत के रामसिंहपुरा गांव की है. काफी समय तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में मृतक राम प्रसाद मीणा पुत्र हरपाल मीणा उम्र 50 साल का शव रख रहा. इस दौरान काफी देर तक बिजली निगम के अभियंता एवं अन्य अधिकारी नहीं आने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. साथ ही शव को एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर रखकर दोनों और जाम लगा दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम की लापरवाही के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं.