राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: रणथम्भौर की सुरक्षा दीवार तोड़ने पर 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - सुरक्षा दीवार तोड़ा

रणथम्भौर बाघ परियोजना की चौकी तालड़ा रेंज के अधीन बाढ़ बिलोली और गोरखपुरा वन क्षेत्र की सुरक्षा दीवार तोड़ने पर वृक्ष पालक चौकी इंचार्ज मलारना स्टेशन रेंज तालड़ा रणथम्भौर बाघ परियोजना अशोक कुमार शर्मा ने 17 नामजद सहित 8-10 अन्य के खिलाफ मलारना डूंगर थाने में मामला दर्ज कराया है. वन विभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीणों की ओर से अवैध बजरी परिवहन करने वालों को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनवाई थी.

Ranthambore news  Ranthambore in sawai madhopur  sawai madhopur news  Case filed against more than 20 people  रणथम्भौर बाघ परियोजना  सवाई माधोपुर  रणथम्भौर की सुरक्षा दीवार  सुरक्षा दीवार तोड़ा  Security wall broken
रणथम्भौर की सुरक्षा दीवार

By

Published : May 13, 2021, 6:29 PM IST

सवाई माधोपुर.रणथम्भौर बाघ परियोजना की चौकी तालड़ा रेंज के अधीन बाढ़ बिलोली और गोरखपुरा वन क्षेत्र की सुरक्षा दीवार तोड़ने पर वृक्ष पालक चौकी इंचार्ज मलारना स्टेशन रेंज तालड़ा रणथम्भौर बाघ परियोजना अशोक कुमार शर्मा ने 17 नामजद सहित 10 अन्य के खिलाफ मलारना डूंगर थाने में मामला दर्ज कराया है. विभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीणों की ओर से अवैध बजरी परिवहन करने वालों को रोकने के लिए वन विभाग दो महीने पहले सुरक्षा दीवार बनवाया था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वृक्षपालक अशोक कुमार शर्मा ने रिपोर्ट में बताया, रणथम्भौर बाघ परियोजना की रेंज तालड़ा के अधीन वनखण्ड श्यामोली बिलोली (एबी) के वन क्षेत्र बाढ़ बिलोली और गोरखपुरा की वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों की ओर से अवैध बजरी परिवहन करने वालों को रोकने के लिए वन विभाग ने दो महीने पहले सुरक्षा दीवार बनवाई थी. 11 मई सुबह करीब 11 बजे स्टाफ के साथ गश्त के लिए गए तो वहां सुरक्षा दीवार टूटी मिली.

यह भी पढ़ें:रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर होटल में घुसे दो पैंथर, मची अफरा-तफरी

ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त करने बताया, राजाराम बैरवा पुत्र गोरधन, रामधन पुत्र हट्या, घनश्याम पुत्र भोंरीलाल, रामकेश पुत्र धन्नालाल, हजारी पुत्र श्योबख्स, भरोसी पुत्र दुर्ग्या, कैलाश पुत्र धन्नालाल, कैलाश पुत्र मनफूल, भंवर उर्फ पिंटू पुत्र कैलाश, भौरीलाल बैरवा, राजेन्द्र पुत्र धन्नालाल, मनोहर पुत्र मिश्रया, हुकम पुत्र भरोसी, बनवारी पुत्र रामहेत, खिलाड़ी पुत्र जंसी, रामधन पुत्र हट्या, प्रभु पुत्र दुर्ग्या और आठ-दस अन्य व्यक्तियों ने मिलकर सुरक्षा दीवार को 10 मई की शाम लगभग 8 बजे तोड़ा दिया था. आरोपियों ने स्टाफ को मारने और एसटी/एससी का आरोप लगाने की धमकियां भी दी.

सुरक्षा दीवार टूटने से रणथम्भौर बाघ परियोजना के वन क्षेत्र और वन्यजीवों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है. आरोपियों ने वन विभाग की सुरक्षा दीवार को बजरी से भरे वाहनों को निकालने के लिए तोड़ा गया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details