राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहकारी समिति की बड़ी लापरवाही, खाद भीगने से हुआ लाखों का नुकसान - rain

सहकारी समिति के नजदीक बहुत बड़ा नाला बहता है, जिसमें बहुत अधिक पानी आने की वजह से चारदीवारी टूट कर गिर गई. गोदाम में पानी भरने से उसमें रखा डीएपी खाद भीग कर पानी में पिघल गया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया.

sawaimadhopur, rajasthan, co-operative , commity

By

Published : Jul 31, 2019, 8:24 PM IST

सवाईमाधोपुर.जिले की बोली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखनपुर के सहकारी समिति के जर्जर भवन में बरसात का पानी भर गया. इस कारण भवन में रखे खाद के कट्टे पूरी तरह से भीग गए . जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

खाद भीगने से हुआ लाखों का नुकसान

व्यवस्थापक ताराचंद जांगिड़ ने बताया कि सहकारी समिति के नजदीक बहुत बड़ा नाला बहता है जिसमें बहुत अधिक पानी आने की वजह से चारदीवारी टूट कर गिर गई. गोदाम में पानी भरने से उसमें रखा डीएपी खाद भीग कर पानी में पिघल गया जिससे लाखों का नुकसान हो गया. सुरक्षित खाद ग्राम पंचायत कार्यालय में रखवा दिया गया है.

पढ़ें:#NMC बिल : हड़ताल पर देश के 3 लाख डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

लाखों रुपए का डीएपी खाद जो फसल के समय किसान के काम आता और सहकारी समिति को इस एवज में कमाई होती. लेकिन समिति की लापरवाही के कारण उसमें रखा लाखों का खाद पानी की भेंट चढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details