सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है, जो एक चिंता का विषय है. रणथंभौर नेशनल पार्क से बाघ- बाघिनों और पैंथर की मौत को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में शोक है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया जहा ट्रेन की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई. वन विभाग के DFO मोहित गुप्ता ने बताया की सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर आमली फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक पैंथर की मौत हुई है.
मृत पैंथर की उम्र लगभग 2 वर्ष :रेलवे ट्रैक पर पैंथर को मृत देख आसपास के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मृत पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग की टीम मृत पैंथर को लेकर वन विभाग की राज बाग नाका चौकी पर पहुंची. जहां पर वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में चिकत्सकों ने मृत पैंथर का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद वहा मौजूद वन विभाग के अधिकारियों और अन्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मृत पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया.