राजसमंद.शहर में गुरुवार को एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. दोपहर बाद एकाएक मौसम में आए बदलाव से यहां आंधी का दौर शुरू हुआ. जिससे शहर सहित आसपास के गांवों में तेज आंधी ने लोगों को परेशान किया. सुबह सूर्यदेव भी तीखे तेवर के साथ निकले, जिससे शहरवासियों को गर्मी का एहसास हुआ. देखते ही देखते मौसम में बदलाव का दौर शुरू हुआ जो कि, दोपहर बाद ठंडी हवाओं के साथ तेज आंधी में बदल गया.
गुरुवार को जहां राजसमंद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. इस बदलते मौसम के मिजाज का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि इस समय फसल की कटाई का दौर जारी है.