नाथद्वारा(राजसमंद). जिले में इन-दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में शुक्रवार को नाथद्वारा पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अलग-अलग क्षेत्र से 15 वारदातें करना कुबूल किया है.
राजसमंद में वाहन चोर गिरफ्तार थानाधिकारी नोपाराम भाकर ने बताया कि सिंहाड़ निवासी प्रार्थी देवेंद्र कुमार की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि बीते 29 तारीख को उनकी स्कूटी दामोदर स्टेडियम के बाहर से किसी अज्ञात बदमाशों ने चुरा ली है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकर अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन कर तलाश प्रारंभ की.
पढ़ें-जयपुर: बस्सी में एक्शन अगेंस्ट गन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया के निर्देशन में मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी नोपाराम भाकर आरपीएस (प्रषिक्षु) के नेतृत्व में निरीक्षक पूरण सिह राजपुरोहित पुलिस के साथ टीम का गठन कर पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए रूपखेड़ा कुंवारिया निवासी दिनेश कुमार उर्फ बगुला को गिरफ्तार किया गया. जिससे 10 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी को बरामद किया गया. बदमाश ने पूछताछ में गुजरात, सुखेर, उदयपुर, नाथद्वारा और राजनगर कांकरोली एरिया से अन्य 15 वाहन चोरी करना भी कुबूल किया है. बदमाश में गिरफ्तार कर पूछताछ और अनुसंधान जारी है.