राजसमंद. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांकरोली में दीया कुमारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन में कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी. तब राज्य सरकार का खजाना भरा हुआ था. लेकिन जैसे ही हमारी सरकार गई राज्य का खजाना खाली हो गया. राजे ने जनता से कि अब आप मुझे बताइये 1 दिन पहले खजाना भरा हुआ है. तो दूसरे दिन खाली कैसे हो गया. राजे ने कहा कि कांग्रेस ने बुजुर्गों की पेंशन, भामाशाह योजना बंद कर दी. और बिजली में भी कटौती शुरू कर दी है. जयपुर में ही दिनभर कटौती होती है. तो राजसमंद में कितनी बिजली कटती होगी.