राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में तापमान 43 डिग्री पार, गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार - राजसमंद में सूरज की तपिश

राजसमंद में सूरज की तपिश लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिनभर गर्म हवाओं के थपेड़ों ने शहरवासियों को परेशान कर दिया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 28.3 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.

राजसमंद में तापमान 43 डिग्री पार

By

Published : Jun 10, 2019, 7:09 PM IST

राजसमंद.शहर में दोपहर के समय लोग खुले में कम ही नजर आते हैं. पिछले कई दिनों से राजसमंद में भीषण गर्मी का दौर जारी है. लू के थपेड़ों ने दो पहिया वाहन चालकों का मानो झुलझा दिया हो. वहीं राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. गर्मी के रौद्र रूप के कारण जहां एक तरफ राजसमंद के बाशिंदे परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ मवेशी भी छांव के तलाश में भटकते रहते हैं.

राजसमंद में तापमान 43 डिग्री पार

पिछले छह दिन के तापमान को देखें तो...

  • 5 जून को अधिकतम 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया.
  • 6 जून को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस पार जा पहुंचा.
  • 7 जून को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा.
  • 8 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री जा पहुंचा.
  • 9 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.
  • वहीं जिले में भीषण गर्मी से लोग परेशान दिखाई दे रहा हैं. इस कारण राजसमंद के लोगों को गर्मी से राहत के लिए बारिश की बूंदों को इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details