राजसमंद. जिले के देलवाड़ा के समीप पिपलीवास गांव में तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए पानी की टंकी के पास रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया है. पिपलीवास के ग्रामीणों द्वारा संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पानी की टंकी और आम रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे ना सिर्फ पानी की टंकी तक जाना मुश्किल हो रहा है, बल्कि रास्ते से गुजरना भी दूभर हो रहा है.
यह भी पढ़ें-14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
जिस पर देलवाड़ा तहसीलदार हुकुम कुंवर ने धारा 91 के तहत मामला दर्ज कर अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के आदेश पारित किए. तहसीलदार हुकुम कुंवर ने मौके पर पहुंच कर अपनी उपस्थिती में जेसीबी मशीन बुलवाकर अतिक्रमण हटवाए.
यह भी पढ़ें-पीसीसी चीफ को पायलट ने दी बधाई और नसीहत, जवाब में डोटासरा ने मारा ताना
3 घंटे चली कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के साथ एएसआई केदारलाल पुलिस जाब्ता, आरआई सेवाराम, पटवारी बाबूलाल प्रजापत, आरआई रविन्द्र श्रीमाली, प्रियरंजन त्रिवेदी, ग्राम विकास अधिकारी गणेश कुंवर, मोहनलाल और रवि नायक उपस्थित रहे.