देवगढ़(राजसमंद). जिले के भीम उपखंड अधिकारी ने मंगलवार को वैश्विक महामारी में सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके बाद मास्क नहीं पहनने पर दो बैंक कर्मियों सहित 26 लोगों के चालन बनाए गए हैं. साथ ही व्यापारियों द्वारा अपने दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने मंगलवार को उपखंड मुख्यालय का पैदल भ्रमण किए. इस दौरान कई लोगों की ओर से सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 2 बैंक कर्मियों सहित 26 लोगों का चालान काटा गया. इसके बाद उपखंड अधिकारी ने कार्यालय से पैदल भ्रमण कर कस्बे का जायजा लिया.
इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी भी साथ रहे. उपखंड अधिकारी ने बताया कि, कोविड-19 को लेकर गंभीरता नहीं बरतने के मामले में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व प्रतिष्ठानों के कुल 26 चालान काटे गए हैं. साथ ही उनसे 5,300 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.
पढ़ें:RUHS के बाद अब प्राइवेट अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाने की तैयारी...
उपखंड अधिकारी ने बताया कि, क्षेत्र में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. फिर भी इसको लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आ रह हैं. ऐसे हालात में लोग बिना मास्क और सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उपखंड अधिकारी ने तहसील रोड सदर बाजार, एसबीआई बैंक सहित दो बैंक के कर्मचारियों के मास्क नहीं पहनने पर इनके चालन बनाए हैं. जिसके बाद उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की.