राजसमंद. छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर जहां एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर गणपत सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. साथ ही एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के अलावा उपाध्यक्ष महासचिव और संयुक्त सचिव की घोषणा नहीं हुई है. एनएसयूआई की अगर बात करें तो संगठन द्वारा अभी तक किसी भी पद के लिए सदस्य की घोषणा नहीं की है.
दोनों ही संगठनों में संभावित प्रत्याशित उम्मीदवारों ने घोषणा से पहले ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. कल से नामांकन आरंभ होगा तो वहीं दोनों दलों को इंतजार है कि एक दूसरा दल किस जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतरता है.