राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद - Students remember martyr in Pulwama attack

राजसमंद जिला मुख्यालय के श्री द्वारकाधीश कन्या महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं की ओर से कई प्रस्तुतियां दी गई. इस कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शिरकत की.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने पुलवामा हमले में शहीद को किया याद

By

Published : Feb 14, 2020, 7:40 PM IST

राजसमंद.जिला मुख्यालय के श्री द्वारकाधीश कन्या महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शिरकत की. साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया.

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने पुलवामा हमले में शहीद को किया याद

इस दौरान कॉलेज की छात्राओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने शहीदों को याद किया. इस बीच शहीदों को याद जैसे ही कार्यक्रम के माध्यम से जागृत हुई, सभी की आंखें भावुक हो गई. कई छात्राओं ने तो देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं का भी पाठन किया.

पढ़ें- श्रीनाथ जी और द्वारकाधीश जी के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे वैष्णव

छात्र संघ अध्यक्ष पूजा ने बताया कि 2 दिन तक महाविद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले छात्राओं को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा दिलचस्प देशभक्ति से गानों पर छात्राओं का नृत्य रहा. इस दौरान भाजयुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details