राजसमंद.जिला मुख्यालय के श्री द्वारकाधीश कन्या महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शिरकत की. साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया.
इस दौरान कॉलेज की छात्राओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने शहीदों को याद किया. इस बीच शहीदों को याद जैसे ही कार्यक्रम के माध्यम से जागृत हुई, सभी की आंखें भावुक हो गई. कई छात्राओं ने तो देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं का भी पाठन किया.