नाथद्वारा (राजसमंद).कोरोना से बचने का सबसे सही तरीका जागरुकता ही है. इसके लिए सरकारें और कई जागरूक नागरिक भी प्रयास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रतिदिन तरह-तरह के स्लोगन, ऑडियो-वीडियो और अन्य माध्यम से संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में नाथद्वारा के गोविंदपूरा रोड निवासी शिक्षिका फरजाना छिपा ने एक ओर नवाचार करते हुए क्षेत्र की छात्राओं के साथ मिलकर अपने हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.
मेहंदी लगाकर दिया कोविड- 19 से बचाव का संदेश शिक्षिका और छात्राएं हाथाें में मेहंदी लगाकर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील कर लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास कर रही हैं. छात्रा दीपिका पालीवाल ने बताया कि फरजान मैडम के मार्गदर्शन में लड़कियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की मेहंदी लगाकर लोगों के जागरूक करने का प्रयास किया है. दीपिका ने बताया कि उनके हाथों की ये मेहंदी, डिजाइनर मेहंदी नहीं होकर लोगों को जागरूक करने का माध्यम है.
यह भी पढ़ेंःगुलाबी नगरी के मुख्य मार्गों पर Corona virus से बचाव के संदेश लिख रहे पेंटर्स
उन्होंने अपने हाथों घर पर रहकर सुरक्षित रहने, सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करने और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का संदेश दिया है. शिक्षिका फरजाना ने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गई छूट का लोग बेजा फायदा उठा रहे हैं. वे इस तरह के जागरुकता पैदा करने वाले संदेश के माध्यम से लोगों को बताना चाहती हैं कि अभी पाबंदियां खत्म हुई हैं कोरोना नहीं. साथ ही वे अपनी मुस्लिम बहनों को भी इस ईद पर फैशनेबल मेंहदी की बजाय कोरोना से जागरूक करने का संदेश देने वाली मेंहदी लगाने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं. उनका कहना है कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो ही हम इस महामारी को जीत पाएंगे. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए.
फरजाना इससे पहले भी घर पर पोस्टर्स और पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करती रही हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर कोरोना के प्रति जागरुकता पैदा करने और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने का संदेश देने वाले पोस्टरों का निर्माण किया था.