राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य सरकार बाजार से नहीं किसानों से खरीदे गेहूं: किरण माहेश्वरी

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस बार अच्छी वर्षा एवं उन्नत भूजल के कारण गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन किसानों को लॉकडाउन के चलते इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. क्यूंकि कुल उपज का 25% गेहूं ही समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. जिससे किसान काफी परेशान हैं.

राजसमंद की खबर, kiran maheshwari statement
गेहूं का स्टॉक

By

Published : Apr 30, 2020, 8:33 PM IST

राजसमंद. पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस बार अच्छी वर्षा एवं उन्नत भूजल के कारण गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन किसानों से उनकी कुल उपज का 25% गेहूं ही समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है.

माहेश्वरी ने बताया कि गरीबों को निशुल्क वितरण के लिए मुख्यमंत्री ने खाद्य निगम से 21 रुपये किलो की दर से खरीदने की घोषणा की थी. सरकार को चाहिए कि खाद्य निगम के बजाए किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदे. जिससे किसानों का भला होगा. साथ ही राज्य सरकार की भी अच्छी खासी बचत होगी.

किरण माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण किसान मंडियों में भी गेहूं नहीं भेज पा रहे. उनके सामने गेहूं का सहेज कर रख पाना बड़ी चुनौती है. असमय वर्षा के कारण उनकी कठिनाइयों बहुत बढ़ गई है.यदि गेहूं भीग गया तो सरकारी अधिकरण खरीदेंगे नहीं. बाजार में सही मूल्य नहीं मिलेगा इसलिए किसान शहरों में मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है.

पढ़ें:भैरुनाथ का 700 साल पुराना मंदिर, परंपराओं पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर

किरण ने राज्य सरकार से समर्थन मूल्य पर शत प्रतिशत खरीदी करने, खरीदी की गति बढ़ाने और समय पर भुगतान करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details