नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार दोपहर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से आई रिपोर्ट में नगर के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं नगर के बोहरा बाजार में पहला संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद से ही चिकित्सा दल द्वारा मोहल्लेवासियों के सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोपहर को आई रिपोर्ट में नाथद्वारा नगर के ही 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों में 3 महिला, 3 पुरूष और 1 युवक शामिल है. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से पूरे मोहल्ले में स्क्रीनिंग और नमूने लेने का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ेंःतीसरी बार कैबिनेट का प्रस्ताव लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण, विधायक दल की बैठक में होगी चर्चा: अविनाश पांडे