राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात करते हुए क्षेत्र की छोटी अप्रधान खनिज खानों की समस्याओं को विस्तार से रखा. मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि 5 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल की खदानों पर जो सुरक्षा के नियम लागू हैं, वही नियम 5 हेक्टेयर से छोटी खदानों पर लागू है. यह नियम सैद्धान्तिक रूप से तो ठीक है, लेकिन व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है.
500 हॉर्सपावर के विद्युत संबंध से ऊपर की खदानों पर टेक्निकल इंजीनियर चाहिए और फोरमैन भी चाहिए. जो सिर्फ औपचारिकता है और इससे खदान मालिक पर आर्थिक भार बढ़ता है.