राजसमंद. प्रदेश में बिजली के बिल माफ करने को लेकर भाजपा लगातार आवाज उठा रही है. भाजपा 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने को लेकर लगातार गहलोत सरकार से मांग कर रही है. इस बीच बुधवार को राजसमंद में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत
इस दौरान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश की जनता को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इससे उनकी आजीविका पर भी बहुत असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने चाहिए, जिससे जनता को भी राहत मिल सके. साथ ही इससे पूरे प्रदेश के लोग के लोगों को कोरोना काल के दौरान हो रहे आर्थिक नुकसान से उभरने में भी बड़ी मदद मिलेगी.