राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

राजसमंद में बिजली के बिल माफ करने को लेकर भाजपा ने बुधवार के दिन जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने चाहिए, जिससे आर्थिक परेशानियों से जूझ रही जनता को राहत मिल सके.

BJP submitted memorandum, राजसमंद न्यूज़
राजसमंद में भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 8, 2020, 6:31 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में बिजली के बिल माफ करने को लेकर भाजपा लगातार आवाज उठा रही है. भाजपा 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने को लेकर लगातार गहलोत सरकार से मांग कर रही है. इस बीच बुधवार को राजसमंद में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें:RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

इस दौरान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश की जनता को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इससे उनकी आजीविका पर भी बहुत असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने चाहिए, जिससे जनता को भी राहत मिल सके. साथ ही इससे पूरे प्रदेश के लोग के लोगों को कोरोना काल के दौरान हो रहे आर्थिक नुकसान से उभरने में भी बड़ी मदद मिलेगी.

पढ़ें:विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

बिल माफी की मांग के बीच राजस्थान में लगातार बढ़ रहा बिजली चोरी का आंकड़ा

प्रदेश में सभी डिस्कॉम की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है, क्योंकि एक तरफ लॉकडाउन में बिजली के बिलों की माफी को लेकर राजनीतिक दबाव है. वहीं, दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान ही बिजली चोरी की वारदातों के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बीते एक महीने में ही 54,038 बिजली चोरी और 19,481 बिजली के दुरुपयोग के मामले चेकिंग के दौरान पकड़े गए. इसके चलते 3500 से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details