राजसमंद. पाली और राजसमंद कलेक्टर ने रविवार को सेवंत्री पंचायत में स्थित वन अभयारण्य और इको फ्रेंडली गार्डन, बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. साथ ही मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा के जंगल ट्रैक सफारी का निरीक्षण किया.
राजसमंद और पाली कलेक्टर ने वन अभयारण्य, इको फ्रेंडली गार्डन और बायोलॉजिकल पार्क का किया भ्रमण - वन अभयारण्य का भ्रमण
पाली और राजसमंद कलेक्टर ने रविवार को वन अभयारण्य और इको फ्रेंडली गार्डन, बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. साथ ही मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा के जंगल ट्रैक सफारी का निरीक्षण किया. इस दौरान सेवंत्री सरपंच विकास दवे ने दोनों का स्वागत किया.
कुंभलगढ़ रेंजर देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पाली कलेक्टर अंशदीप सुबह 5 बजे मारवाड़ की सीमा सुखेर की नाल से पैदल रवाना होकर सेवंत्री पंचायत के कोयला अभयारण्य स्थल पहुंचे. यहां सेवंत्री सरपंच विकास दवे ने दोनों का स्वागत किया. सरपंच ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय घोषित अभयारण्य की चारदीवारी इको फ्रेंडली गार्ड प्रोजेक्ट की जानकारी दी. साथ ही चार दीवारें के लिए बजट की आवश्यकता बताई.
सरपंच विकास दवे ने बताया कि जिला कलेक्टर से इको ट्रैक वन मार्ग, नाला निर्माण उपचार डीएलटी कार्य ,कैंपिंग यार्ड, हर्बल गार्डन विकसित करना सहित वाच टावर, कैंपिंग साईड निर्माण का प्रोजेक्ट सहित कई योजनाओं के बारे में चर्चा की और कॉपी तैयार कर दोनों को दी. उनके साथ रेंजर देवेंद्र पुरोहित सहायक वनपाल जसवंत सिंह मधुश्री. वनरक्षक नरेंद्र सिंह चुंडावत और जसराज सिह सहित भ्रमण गाइड की जानकारी देने वाले कुबेर सिंह सोलंकी साथ थे. स्वागत के समय विकास दवे सरपंच, पुरुषोत्तम सेवक, संजय टेलर, वदन सिंह, मोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.