देवगढ़ (राजसमंद): देवगढ़ का भरत अब सेलिब्रेटी बन गया है. उसकी गेंदबाजी की तारीफ कांग्रेस दिग्गज और सांसद राहुल गांधी ने की है (Rahul Gandhi Tweets). प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर अपील भी की है. इस 16 साल के बच्चे की हर संभव मदद की गुजारिश की है. इसका नतीजा ये हुआ है कि राजस्थान के गांव का ये Budding बॉलर क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले पाएगा.
क्या देखा राहुल ने :देवगढ़ के चारभुजा क्षेत्र के मोजावतों का गुड़ा निवासी कालू सिंह का बेटा भरत सिंह स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट को लेकर कड़ा अभ्यास भी करता है (Rahul Tweets For Devgarh Boy). वो एक सफल गेंदबाज बनने के लिए हर रोज खेत पर मछली पकड़ने का जाल बांधता है, पेड़ की कटी डाली को Stumps बनाकर रोजाना गेंदबाजी का अभ्यास करता है. उसके इसी जुनून का एक वीडियो देख राहुल गांधी उसके मुरीद हो गए. उन्होंने बुधवार शाम को ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया.
राहुल का ट्वीट: राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए (Video Of Devgarh Boy) मुख्यमंत्री गहलोत को टैग भी किया एक निवेदन के साथ (Rahul Tweets For Devgarh Boy). लिखा- हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है. @ashokgehlot51जी से मेरा निवेदन है, इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए कृपया उसकी सहायता करें.