राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता, 100 प्रतिभागी सम्मानित - राजीव गांधी की जयंती

राजनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में जिले के निजी और सरकारी स्कूलों के साढ़े बारह सौ बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिसमें 901 बच्चों ने क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया.

quiz competition, quiz competition organized, rajsamand news, क्विज प्रतियोगिता, राजीव गांधी की जयंती, राजसमंद न्यूज
राजीव गांधी की जयंती वर्ष पर हुई क्विज प्रतियोगिता

By

Published : Nov 29, 2019, 12:05 PM IST

राजसमंद.पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना के निर्देश पर राजीव कार्यक्रम में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

राजीव गांधी की जयंती वर्ष पर हुई क्विज प्रतियोगिता

जिला मुख्यालय के राजनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में जिले के निजी और सरकारी स्कूलों के साढ़े बारह सौ बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिसमें 901 बच्चों ने क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया.

यह भी पढ़ें- जीता हुआ चुनाव कैसे हार गई भाजपा, अभी तक बना हुआ है सवाल

वहीं सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर क्विज प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया. प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहे छात्रों को सम्मानित किया गया. प्रथम विजेता रहे हितेश प्रजापत को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय रहे हर्ष कोठारी को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया. तृतीय स्थान पर रहे सुरेंद्र सिंह को साइकिल दी गई.

इनके अलावा 100 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, अध्यक्ष पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि गुणसागर कर्णावत रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details