राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: प्रवासियों को वापस लाने वाले वाहनों की चेक पोस्ट पर लगी कतार, गहनता से चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश - वाहन की लंबी कतार

लॉकडाउन के बीच बाहर फंसे प्रवासियों को वापस लाए जाने का काम लगातार जारी हैं. गुरुवार को अलग-अलग हिस्से से बड़ी संख्या में प्रवासियों की घर वापसी हुई. इस बीच उदयपुर-राजसमंद सीमा पर देलवाड़ा चेक पोस्ट पर वाहन की लंबी कतार लग रही. जहां गहनता से चेकिंग के बाद ही वाहनों को जिले में प्रवेश दिया गया.

राजसमंद की खबर, migrants home return
चेक पोस्ट पर लगी वाहन की कतार

By

Published : May 14, 2020, 11:13 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:14 PM IST

राजसमंद.कोरोना वायरस के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन में सरकार द्वारा प्रवासियों की लगातार घर वापसी की जा रही है. इस तरह से गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौटे. इस दौरान उदयपुर-राजसमंद सीमा पर देलवाड़ा चेक पोस्ट पर वाहन की लंबी कतार लग रही.

बाहर से आए लोगों की जांच करते कर्मचारी

चेक पोस्ट पर जिले की भीम, देवगढ़, राजसमंद, कुंवारिया, रेलमंगरा, कुंभलगढ़, आमेट, चारभुजा, खमनोर, नाथद्वारा और देलवाड़ा तहसील के लोगों की सूची बनाकर अलग-अलग उपखंड क्षेत्र के हिसाब से स्क्रीनिंग की गई. साथ ही सभी की जानकारी लेने के बाद उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. संबंधित पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जा रहा है.

सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 1563 व्यक्तियों ने चेक पोस्ट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. कोरोना योद्धा पुलिस के जवान और अध्यापक वर्ग किसी भी व्यक्ति को बिना परीक्षण प्रवेश नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें:राजसमंद पहुंची आईजी बिनीता ठाकुर ने की ईटीवी भारत से बातचीत, बताया कैसी है व्यवस्था

पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

चेक पोस्ट पर पुलिस के जवान तपती गर्मी और धूप में छाता लेकर अपना फर्ज निभाते नजर आए. वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. कर्मचारी वर्ग पिछले 13 दिनों से लगातार 3 शिफ्टों में प्रतिदिन बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संबंधित तहसील की सूची बनाकर उन्हें उनके क्षेत्र में भेज रहे हैं. सुबह 7 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक और रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक 4-4 सरकारी कर्मचारी 8-8 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details