राजसमंद. जिले में बुधवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल 2019 के खिलाफ चिकित्सक एक दिन की हड़ताल पर है. जिसको लेकर राजसमंद में भी समस्त चिकित्सकों ने अपने चिकित्सकीय संस्थान बंद रखे. साथ ही जिला कलेक्टर परिसर पहुंचकर बिल फाड़कर विरोध जताया. जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.
चिकित्सकों का कहना है कि इस बिल को लोकसभा में पारित कर दिया गया है और राज्यसभा में पारित होना है लेकिन वे लोग इस बिल के खिलाफ हैं. बिल मेडिकल काउंसलिंग की जगह लेगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं. जिसको आईएमए विरोध कर रहा है. डॉ अनमोल पगारिया ने बताया कि इस बिल में बहुत कुछ खामियां हैं. जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं.