राजसमंद.पंचायती राज चुनाव 2020 के तृतीय चरण के लिए मतदान पूरा हो गया. दोपहर 3 बजे तक राजसमंद और आमेट पंचायत समिति की 53 ग्राम पंचायतों में करीब 57.28 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, ईटीवी भारत की टीम भी सुबह से ही पंचायत चुनाव को लेकर लोगों की राय जानने के लिए निकल पड़ी थी.
ईटीवी भारत की टीम राजसमंद जिला मुख्यालय के एमडी ग्राम पंचायत पहुंची. जहां लोगों से पंचायत चुनाव में किन मुद्दों को लेकर वोट डाले जा रहे थे. इसको जानने की कोशिश की तो लोगों का कहना था कि बिजली, पानी, सड़क और अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट डाले गए हैं.
राजसमंद में हुआ शांतपूर्ण मतदान पढ़ें- गांवां री सरकारः राजसमंद में 53 ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान जारी
वहीं, भावा ग्राम पंचायत में भी सुबह से ही मतदाता भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकले और मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में नजर आए. महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे थे. राजसमंद और आमेट ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. राजसमंद की 33 पंचायतों के 337 वार्डों के लिए और आमेट की 20 ग्राम पंचायतों के 224 वार्डों के लिए मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहा. जिसके उपरांत मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू की जाएगी और तय होगा कि इस बार जनता जनार्दन ने किसे अपना जनादेश दिया है.