राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के इस आइसोलेशन सेंटर के लिए कुमार विश्वास ने बढ़ाए मदद के हाथ, दवाइयां सहित जरूरी उपकरण भेजे - राजस्थान न्यूज

सोनू सूद के बाद कोरोना काल में मदद के लिए कुमार विश्वास ने हाथ बढ़ाए हैं. कुमार विश्वास की संस्था ने भामाशाह की मदद से राजसमंद के एक गांव के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क और अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं.

Kumar Vishwas, Rajsamand news
कुमार विश्वास ने राजसमंद के गांव के लिए भिजवाई दवाई

By

Published : May 29, 2021, 1:36 PM IST

राजसमंद. धायला गांव में गांव के एक युवक ने कवि कुमार विश्वास की संस्था से ट्वीट कर गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए दवाइयों की जरूरत होने की बात कही थी. जिसके बाद कुमार विश्वास की संस्था की मदद से ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित अन्य जरूरत की दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र के लिए भिजवाए गए हैं.

धायला गांव में पिछले सप्ताह गांव के प्रवीण लोहार नामक युवक ने कवि कुमार विश्वास की संस्था वाले अकाउंट पर ट्वीट कर स्वास्थ्य केंद्र के लिए दवाइयों की मदद मांगी थी. जिसके बाद कुमार विश्वास की संस्था ने सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के भामाशाह अनुराग से संपर्क करने के लिए कहा. इसके बाद राजसमंद निवासी भामाशाह नरेंद्र पोरवाल भी मदद के लिए आगे आए. गाजियाबाद के अनुराग और राजसमंद के नरेंद्र पोरवाड़ की तरफ से ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, 200 मास्क, 20 जोड़ी ग्लव्स, अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां, 5 लीटर सैनिटाइजर सहित 25 किट गांव में भिजवाए गए.

ग्रामीणों को बांटी गई दवाई और मास्क

यह भी पढ़ें.लापरवाही : दौसा में महिला को 10 मिनट में ही लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

धायला गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिली दवाइयों का वितरण भी गांव में शुरू कर दिया है. इस दौरान मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करते हुए ग्रामीणों को जरूरतमंद चीजें वितरित की जा रही है. इसके साथ ही ग्राम वासियों ने भी कवि कुमार विश्वास और भामाशाह अनुराग और राजसमंद के नरेंद्र पोरवाड़ का धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details