राजसमंद.जिले के बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को गणेश नगर जावद स्थित घाटी वाले बालाजी मंदिर परिसर में सघन पौधरोपण अभियान का आगाज किया गया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पहले दिन 301 पौधे रोपे और सम्पूर्ण क्षेत्र को हरितिमा युक्त बनाने का संकल्प लिया. जावद, गणेश नगर और शिव नगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता पूरे उत्साह से मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद सघन पौधरोपण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई.
राजसमंद में रविवार को पौधरोपण अभियान का हुआ आगाज कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पीछे स्थित भूमि पर विभिन्न किस्मों के फल और छायादार पौधे रोपे. इसके तहत गुलमोहर, जामुन, नीम, आशापाल, अशोक, शीशम, कचनार आदि किस्मों के कुल 301 पौधे रोपे गए.
इस दौरान कई कार्यकर्ता कुदाली, गेंती, फावड़ा आदि की मदद से पौधों के लिए गड्ढे खोद रहे थे, तो कई पौधे रोपकर उपजाऊ मिट्टी का भुरकाव कर रहे. जबकि अन्य कार्यकर्ता रोपे गए पौधों की सिंचाई करने में व्यस्त दिख रहे थे. इस दौरान वहां मधुर भक्ति संगीत गूंज रहा था.
वहीं, जोश और उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता बार-बार प्रभु का जयघोष कर परिवेश को अध्यात्म मय बना रहे थे. मंदिर परिसर में मनोहारी बगीचा विकसित करने के लिहाज से तय कार्ययोजना अनुरूप ही यहां ये पौधे रोपे गए.
पढ़ें-Exclusive: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान सभी ने उक्त परिसर में और भी पौधे लगाने और आस-पास के पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण अभियान जारी रखने का संकल्प लिया. साथ ही बजरंग सेवा समिति के माध्यम से जावद, गणेश नगर और शिवनगर आदि बस्तियों में घरों के बाहर पौधरोपण के लिए लोगों प्रेरित करने और सहभागी बनकर हर घर के बाहर दो-दो पौधे रोपने का निश्चय भी किया गया.
सभापति सुरेश पालीवाल, प्रकाश जांगिड़ आदि ने बताया कि इस वर्षाकाल में बालाजी मंदिर परिसर में 501 पौधे रोपने की योजना है. जिसमें से अभी 301 पौधे रोप दिए हैं और ये अभियान जारी रहेगा. साथ ही सभी ने जन्म दिन और परिजन की स्मृति में पौधरोपण करने का संकल्प भी लिया है.