राजसमंद.पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. पायलट रेलमगरा तहसील के कोटड़ी गांव पहुंचे, जहां वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मावली के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय शिव सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की. पायलट स्वर्गीय शिव सिंह चौहान की निवास स्थान पर पहुंच उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार के सदस्य मिलकर अपने नेता के प्रति संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान कई लोगों से पायलट ने बातचीत की कुछ देर रुकने के बाद सचिन पायलट यहां से डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. वहीं कई स्थानों पर पायलट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. रेलमगरा से पायलट डबोक एयरपोर्ट के लिए निकले, जहां से हवाई मार्ग द्वारा जयपुर के लिए रवाना हो गए.