राजसमंद.जिला मुख्यालय के अमर जवान ज्योति पर जिला प्रशासन की ओर से 1965 से लेकर 2019 तक शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की जीवनी को उद्यान की दीवारों पर उकेरा जा रहा है. 1965 से लेकर 2019 तक 17 भारतीय जवान शहीद हुए हैं.
अमर जवान ज्योति की दीवारों पर बना रहे शहीद जवानों के चित्र जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया, कि राजसमंद जिले के 1965 से लेकर 2019 तक 17 जवान, जिन्होंने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, उनके चित्रों को अमर जवान ज्योति भित्ति चित्र पर उकेरा जा रहा है.
पोसवाल ने बताया, कि इसका मकसद है कि आने वाली पीढ़ी को यह पता रहे, कि राजसमंद जिले के इन वीरों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था और यहां आने वाले लोगों को उनके जीवन की अभिनय कहानी से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज, दूसरे चरण के लिए मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल
वहीं चित्र कलाकारों की ओर से शहीदों के चित्र बनाने का काम चल रहा है. खास बात यह है, कि पहली बार इन 17 जवानों के जीवन के बारे में पूरी कहानी एक साथ अमर जवान ज्योति पर पढ़ी जा सकेगी और इनका परिचय गर्व के साथ किया जा सकेगा.