राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह में अधिक लोग शामिल होने पर किया 1 लाख रुपये का चालान

शादी समारोह में गाइडलाइन के उल्लंघन पर राजसमंद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शादी में 31 लोग से अधिक शामिल होने पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है.

शादी समारोह में गाइडलाइन का उल्लंघन,  1 लाख रुपये का चालान,  राजसमंद समाचार, Red Alert  jan anushasan pakhwada , Guidelines violated in wedding ceremony , 1 Lakh fine charged
शादी समारोह में गाइडलाइन का उल्लंघन पर 1 लाख का चालान

By

Published : May 7, 2021, 8:12 PM IST

राजसमंद.प्रदेश भर में इन दिनों कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चला रखा है. इसके तहत दोपहर 12 बजे के बाद बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. इसी के साथ शादी समारोह में भी सीमित संख्या में लोगों के रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में प्रशासन भी सख्त कार्रवाई करने में जुटा है.

पढ़ें:COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

राजसमंद जिले में आज जिला प्रशासन ने कई जगह पर कार्रवाई की. आज रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा गाइडलाइन उल्लंघन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल जिला प्रशासन को सूचना मिली कि भीम में स्थित कुकड़ा गांव में एक शादी समारोह में 31 से अधिक लोग मौजूद हैं. तहसीलदार भीमराज जिंगर डीएसपी हेमंत कुमार नोगिया ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शादी समारोह में अधिक लोग मौजूद थे.

इसके चलते कोर्णाक गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए का तत्काल चालान काटा. प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पर मौजूद लोगों को मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के चलते निर्देश भी दिए. साथ ही साथ भविष्य में भी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details