राजसमंद. जिले के अनेक शिव मंदिरों में लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दे कि जिले का गुप्तेश्वर महादेव मंदिर करीब 950 साल पुराना है. मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए सकरी सी लंबी गुफा में होकर जाना पड़ता है.
भोले के जयकारों के साथ भक्त पहुंच रहे हैं भगवान गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने 950 साल पुराना है मंदिर - rajasthan
महाशिवरात्रि के मौक पर जिले में शिवालयों में भक्तों का ताता लगा हुआ है.भक्त भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए पूजा अर्चना कर रहे है. कहा जाता है कि अगर इस दिन बाबा भोले को खुश कर दिया तो सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
भगवान गुप्तेश्वर महादेव
यह गुफा करीब 65 फीट लंबी है अंत में गोलाकार मंदिर आता है. इस की परिक्रमा भी दर्शन आरती जोया दर्शन के लिए आते हैं. वह परिक्रमा भी करते हैं इस मंदिर में जाने व दर्शन मात्र करने से एक बहुत अलग सा ऐसा होता है मन को काफी शांति मिलती है.भगवान गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त बम बम भोले के जयकारों के साथ शिव स्तुति में भजन गाते हुए शिवलिंग के दर्शन का कर उठा रहे हैं.