राजसमंद. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में भाजपा प्रवक्ता अमित गोयल ने कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरीजों की मौत में इजाफा हो रहा है और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजाने में जुटी हुई है.
गोयल ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से राजस्थान की विकास कार्य नीतियों पर अंकुश लगा दिया है जो भाजपा की तरफ से लोगों के लिए शुरू की गई थीं. उन्होंने कहा कि किसानों को सिर्फ चुनावी फायदे के लिए यूज किया गया. जबकि उनके ऋण माफी को लेकर सिर्फ मूर्ख बनाया गया. वहीं, इसके अलावा गोयल ने बताया कि आज पूरे राजस्थान में स्वाइन फ्लू की वजह से 200 से अधिक मरीजों की मृत्य हो गई है. जबकि, कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजाने में जुटी हुई है. ऐसे में आज राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.
प्रदेश में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजाने में जुटी है : भाजपा प्रवक्ता - Rajasmand
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में भाजपा प्रवक्ता अमित गोयल ने कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरीजों की मौत में इजाफा हो रहा है और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजाने में जुटी हुई है.
वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 90 दिन की गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. क्योंकि ना ही इस सरकार में आपसी सामंजस्य है और ना ही लोगों के विचारों को संतुष्ट करने का मादा है. वहीं, गोयल ने मोदी सरकार की तारीफों के कसीदे कसते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में 10 फीसदी स्वर्ण आरक्षण दिया जिससे बचे हुए मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली.
एयर स्ट्राइक को लेकर गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णय का पूरा देश गर्व कर रहा है तो वहीं, कांग्रेस आतंकियों के सबूत मांग रही है. वहीं, राजसमंद जिले की लंबे समय से अटकी हुई मावली मारवाड़ रेल लाइन पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आने वाली हमारी सरकार में फिर से इस काम को पूरा करके जनता को राहत देंगे.
उधर, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अधिकारियों के इर्द-गिर्द ट्रांसफर करने वाली सरकार बन कर रह गई है. माहेश्वरी ने बताया कि अगर मैं केवल राजसमंद जिले की बात करूं तो राजसमंद जिले के आरके चिकित्सालय में 8 डॉक्टर को अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया. वहीं, जिले के सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय के कई प्रोफेसरों को स्थानांतरित कर के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, नगर परिषद चेयरमैन सुरेश पालीवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.