राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा में श्रीनाथजी को लगाया सवा लाख आम का भोग - श्रीनाथजी मंदिर

श्रीनाथजी मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर श्रीनाथजी और निधि स्वरूप को केसर युक्त सुवासित जल से स्नान कराया गया. श्रीनाथ भगवान को सवा लाख आम का भोग लगाया गया. इस झांकी के दर्शनों का लाभ लेने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. राज भोग की झांकी के समय लंबी-लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान कई भक्तों को प्रसाद स्वरूप आम मिला.

नाथद्वारा में श्रीनाथजी को लगाया सवा लाख आम का भोग

By

Published : Jun 17, 2019, 9:39 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा सोमवार सुबह श्रीनाथजी को सिद्ध किए हुए केसर युक्त सुवासित जल से स्नान करवाया गया. स्नान के दर्शनों के उपरांत प्रभु श्रीनाथजी को ग्वाल के समय सवा लाख आम का भोग धराया गया. इस दौरान पूज्य श्री तिलकायत, चिरंजीवी श्री विशाल बाबा, श्रीनाथजी के मुखिया जी ने श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक स्वर्ण और रजत कलश से 108 घड़े जलभर कर किया.

नाथद्वारा में श्रीनाथजी को लगाया सवा लाख आम का भोग

स्नान के समय दर्शन खुला रहा. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रभु की इस अलौकिक झांकी के दर्शन किए. आनंद कंद प्रभु श्रीनाथजी को सर पर मुकुट नहीं धराया जाता है. साल में केवल एक दिन ही श्रीनाथजी के अम्बोडे ( छोटी व मस्तक) के दर्शन किया जा सकता है.

श्रीनाथजी को नित्य नियम भोग के सवा लाख आम का भोग तो लगता ही है. उसके अलावा दर्शनाथी भी आम लेकर आते हैं. करीब दो से ढाई लाख आम हर साल इस दिन भोग लगाया जाता है. दर्शनों के उपरांत प्रशाद स्वरूप ये सभी आम मंदिर मंडल के कर्मचारियों, सेवा वालों और दर्शनाथियों को वितरित किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details