राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाथद्वारा थाना पुलिस ने एक एलएंडटी मशीन, एक जेसीबी, आठ डम्पर और दो ट्रैक्टर को जब्त कर माइनिंग विभाग को सूचित किया. प्रशिक्षु उप अधीक्षक नोपाराम भाकर ने बताया कि उनके नेतृत्व मे वृत निरीक्षक पूरण सिह राजपुरोहित और टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की.
जिसमें बनास नदी और खारी नदी के आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए खान विभाग को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. वहीं दो डम्पर जब्त कर कांकरोली थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया.