राजसमंद. राजसमंद के नाथद्वारा तहसील स्थित राबचा के मिराज स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ हुआ. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और खेल मंत्री अशोक चांदना सहकारिता, मंत्री उदयलाल आंजना, मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव की मौजूदगी में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पर जिला प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने स्वागत किया.
इसके बाद सभी अतिथियों का मंच पर पहुंचने पर भी स्वागत सत्कार किया गया. वहीं, खेल महाकुंभ के कार्यक्रम में डॉ सीपी जोशी के साथ राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों ने झंडारोहण कर विधिवत खेल कुंभ का उद्घाटन किया. वहीं, इससे पूर्व कार्यक्रम के शुरुआती दौर में स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. अलग-अलग प्रस्तुतियां देख डॉ सीपी जोशी और मंत्रियों ने भी कार्यक्रम की तारीफ की और जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई.
वहीं, खेल कुंभ में डॉ सीपी जोशी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में नाथद्वारा में एक स्पोर्ट्स हब तैयार किया जाएगा. जिससे ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिल सकेगा. जिससे वह खेल के क्षेत्रों में अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकेंगे.