राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः नाथद्वारा में खेल कुंभ का आगाज, डॉ सीपी जोशी समेत राजस्थान सरकार के तीन मंत्री रहे मौजूद - मिराज स्टेडियम

राजसमंद में नाथद्वारा तहसील स्थित मिराज स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और खेल मंत्री अशोक चांदना सहकारिता, मंत्री उदयलाल आंजना, मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव की मौजूदगी में हुई.

राजसमंद की खबर, Three Day Sports Mahakumbh, Miraj Stadium
नाथद्वारा खेल कुंभ का हुआ आगाज

By

Published : Dec 3, 2019, 10:09 PM IST

राजसमंद. राजसमंद के नाथद्वारा तहसील स्थित राबचा के मिराज स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ हुआ. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और खेल मंत्री अशोक चांदना सहकारिता, मंत्री उदयलाल आंजना, मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव की मौजूदगी में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पर जिला प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने स्वागत किया.

इसके बाद सभी अतिथियों का मंच पर पहुंचने पर भी स्वागत सत्कार किया गया. वहीं, खेल महाकुंभ के कार्यक्रम में डॉ सीपी जोशी के साथ राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों ने झंडारोहण कर विधिवत खेल कुंभ का उद्घाटन किया. वहीं, इससे पूर्व कार्यक्रम के शुरुआती दौर में स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. अलग-अलग प्रस्तुतियां देख डॉ सीपी जोशी और मंत्रियों ने भी कार्यक्रम की तारीफ की और जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई.

नाथद्वारा खेल कुंभ का हुआ आगाज

वहीं, खेल कुंभ में डॉ सीपी जोशी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में नाथद्वारा में एक स्पोर्ट्स हब तैयार किया जाएगा. जिससे ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिल सकेगा. जिससे वह खेल के क्षेत्रों में अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकेंगे.

इसके बाद राजस्थान खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह खेल कुंभ का आयोजन में पहली बार देख रहा हूं. कोशिश करूंगा कि आने वाले समय में भी उपखंड स्तर तक इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा सकूं. जिससे खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हो मंत्री ने कहा कि एक समय था जब खेल को लेकर लोग कतराते थे लेकिन अब कहते हैं पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब यह कहना है खेल मंत्री चांदना का.

पढ़ें- आने वाले 10-15 वर्षों में राजस्थान, खेल के क्षेत्र में देशभर में अग्रिम गिना जाएगाः खेल मंत्री

मंत्री ने खेल में आजमाएं हाथ

इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना तथा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी वॉलीबॉल खेल में भी हाथ आजमा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.इस दौरान जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार इसके अलावा जिले के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details