राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

28 फरवरी आर 1 मार्च को राजसमंद प्रवास पर रहेंगी सांसद दीया कुमारी - प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी

सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी 28 फरवरी रविवार और 1 मार्च सोमवार को राजसमंद का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी. मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने इस संबंध में जानकारी दी है.

MP Diya Kumari, राजसमंद न्यूज़
28 फरवरी आर 1 मार्च को राजसमंद में रहेंगी सांसद दीया कुमारी

By

Published : Feb 27, 2021, 2:39 PM IST

राजसमंद. सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी 28 फरवरी रविवार और 1 मार्च सोमवार को राजसमन्द का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी. राजसमंद सांसद दीयाकुमारी 28 फरवरी को सुबह 9 बजे ग्राम शिशोदा में जन सम्पर्क, 9.45 बजे कांकरोली स्थित राठा सेन माताजी मन्दिर, बस स्टैंड से वृहद जन सम्पर्क अभियान का शुभारम्भ, 10.15 बजे ग्राम एमड़ी में जन सम्पर्क कार्यक्रम, 10.45 बजे भिक्षु निलयम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कपासन में सीएम यात्रा को लेकर कड़े रहेंगे सुरक्षा प्रबंध, तैनात होंगे एक हजार पुलिसकर्मी

इसके बाद दोपहर 12.15 बजे ग्राम राज्यावास में जन सम्पर्क कार्यक्रम, 02.00 बजे गायत्री शक्तिपीठ, राजसमंद में बनास गंगा भागीरथ सम्मान समारोह, शाम 4 बजे ग्राम पड़ासली, शाम 5 बजे ग्राम देवपुरा, शाम 6 बजे ग्राम खटामला और 07 बजे ग्राम करेड़ा, ग्राम पंचायत बामनटुकड़ा में जन सम्पर्क कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी.

मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी 1 मार्च को सुबह 09 बजे ग्राम लापस्या, 10.00 बजे ग्राम जुणदा, 11 बजे ग्राम जीतावास और दोपहर 12.05 बजे ग्राम कुरज में जन सम्पर्क कार्यक्रम रहेगा. इसके बाद दोपहर 01.30 बजे राजसमंद के भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करेंगी.

पढ़ें:दौलत सिंह प्रकरण: विश्व हिंदू परिषद बाड़मेर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इसके बाद दोपहर 03.00 बजे ग्राम बडारड़ा, 03.45 बजे ग्राम पीपरड़ा, 04.30 बजे फरारा, सायं 05.15 बजे ग्राम साकरोदा, 06.00 बजे सांगठ कलां में जन सम्पर्क कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 7 बजे ग्राम सुंदरचा में अखिल भारतीय पालीवाल ब्राहम्ण समाज, 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ के षष्ठम खेलकूद प्रतियोगिता समारोह में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details