राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने की बात कही. सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता रेलवे द्वारा गत दिवस में लिए गए फैसलों से संतुष्ट नहीं है. पहले से मिल रही सुविधाओं को खंडित करना आम जनता की समझ से परे है.
संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसद दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मुलाकात कर लीलण एक्सप्रेस को यथावत रखने की मांग की. चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि लीलण एक्सप्रेस के मार्ग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा. उसे पुराने रेलमार्ग पर ही यथावत चलाया जाएगा.