राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश में कोई काम नहीं कर रही है और गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं : दीया कुमारी - राजसमंद न्यूज

गुरुवार को राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत राजसमंद के श्री द्वारिकाधीश मंदिर से की. जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कुछ इस तरह आरोपों की बौछार कर दी.

diya kumari latest news, राजसमंद में दीया कुमारी

By

Published : Oct 31, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 7:59 PM IST

राजसमंद.भाजपा देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है. जिसके तहत गुरुवार को राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत राजसमंद के श्री द्वारिकाधीश मंदिर से की.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमें गांधी के सिद्धांतों के बारे में बताते हैं. क्या वह खुद तो गांधी के सिद्धांतों पर चल रहे हैं. दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने ठान लिया है कि वे विकास का काम नहीं करना चाहते.

दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दीया कुमारी ने कहा कि इन लोगों की अब राज्य में सरकार है लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जितनी भी लाभदायक योजना थी. उसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया है. यहां तक की पेंशन की भी योजना को उन्होंने बंद करने का काम किया.

पढ़ें:स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के मामले पर महेश जोशी ने कहा- डिप्टी सीएम खुद PWD मंत्री हैं, वे सोच समझकर ही फैसला लेंगे

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों बयान दिया था कि भाजपा को गांधी संकल्प यात्रा निकालने से पहले महात्मा गांधी से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जिन्होंने 60 साल तक महात्मा गांधी को कोसने का काम किया है. इसी बयान को दीया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि उनसे पूछना चाहूंगी कि वे और उनकी सरकार क्या महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल रही है जो जनता के विकास के सभी कामों को बंद करने का काम कर रही है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित-

यात्रा का शुभारंभ द्वारकाधीश मंदिर से हुआ. जहां राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे. जहां द्वारकाधीश जी के राजभोग झांकी के दर्शन के बाद यात्रा शुरू हुई. द्वारकाधीश मंदिर से निकल कर मुखर्जी चौराहा पहुंची. जहां सांसद दीया कुमारी व विधायक किरण माहेश्वरी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी इस यात्रा का संकल्प है कि हम लोगों तक गांधी के सिद्धांत को पहुंचाएं और स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करें. यात्रा के दौरान सांसद दीया कुमारी का आम जनता द्वारा जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया. सांसद दीया कुमारी ने पर्यावरण को एक अहम मुद्दा बताया और कहा इसकी सुरक्षा हमारा दायित्व है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details